Home » Naxal Attack Chhattisgarh : बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सली गोलीबारी में तीन जवान शहीद, 14 घायल

Naxal Attack Chhattisgarh : बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सली गोलीबारी में तीन जवान शहीद, 14 घायल

by The Photon News Desk
Naxal Attack Chhattisgarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर/Naxal Attack Chhattisgarh :  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ हुई गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें से कई की हालत नाजुक है।

घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वहीं जगह है, जहां 2021 में 23 जवानों की जान गई थी। इस पूरे इलाके में नक्सलियों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहला बड़ा नक्सली हमला है।

Naxal Attack Chhattisgarh : अचानक हुआ हमला, जवानों को संभलने का नहीं मिला मौका

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने टेकुलगुडम कैंप पर मंगलवार सुबह अचानक से हमला कर दिया। इस घटना में कुल 17 जवान घायल हुए, जिसमें से तीन जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है। जवानों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा अतिरिक्त जवानों को भी भेजा जा रहा है।

Naxal Attack Chhattisgarh : खुला था नया कैंप

घायल जवानों ने बताया कि सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों की ओर से मंगलवार को ही नया कैंप खोला गया है। कैंप के पास जोनागुडा-अलीगुडा की ओर एसटीएफ और डीआरजी के जवान गश्त अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया।

READ ALSO : नाबालिग थे तो कैसे बनाई कंपनी, जानें तेजस्वी से ED ने और क्या पूछा

Related Articles