Chaibasa/Chakradharpur : झारखंड समेत पाँच राज्यों में रविवार को नक्सलियों (भाकपा माओवादी) द्वारा आहूत बंद का पश्चिमी सिंहभूम जिले में आंशिक असर देखने को मिला। सुबह-सुबह नक्सलियों ने बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर बैनर लगाए और ट्रैक पर ब्लास्ट कर पूरे जिले में दहशत फैलाने की कोशिश की। हालांकि, इसके बावजूद बंद का खासा असर आम जनजीवन पर नहीं पड़ा।
कुछ क्षेत्रों में दिखा बंद का असर, बस सेवा प्रभावित
बंद के कारण चाईबासा से रांची जाने वाली लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, चक्रधरपुर से चाईबासा के बीच बसों और अन्य वाहनों का आवागमन आम दिनों की तरह ही रहा। दोनों ही शहरों में रोज की तरह दुकानें और बाजार खुले रहे।
बंद का मुख्य असर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में देखने को मिला। बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर चिड़िया, किरीबुरू, जगन्नाथपुर व आसपास के इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इन क्षेत्रों में पेट्रोल पंप भी बंद थे और दैनिक गतिविधियां प्रभावित नजर आईं। बड़े वाहनों का भी इन इलाकों में परिचालन नहीं हुआ। समाचार लिखे जाने तक, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने से इनकार किया है, जिससे यह साफ है कि नक्सलियों की धमकी के बावजूद बंद का प्रभाव सीमित रहा।