Home » Chhattisgarh Naxalite Killed Congress Worker : बीजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या

Chhattisgarh Naxalite Killed Congress Worker : बीजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या

by Anand Mishra
Chhattisgarh Naxalite Killed Congress Worker
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • छह महीने के युद्धविराम के बावजूद नक्सली गतिविधियों में नहीं आ रही कमी

Bijapur (Chhattisgarh) : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिंगापुर में रविवार रात कांग्रेस कार्यकर्ता और मारूडबाका सोसाइटी संचालक नागा भंडारी की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। नक्सलियों ने इस वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घर से कुछ ही दूरी पर ली जान, ग्रामीणों में आक्रोश

जानकारी के अनुसार, नक्सली रविवार देर रात नागा भंडारी के घर के पास पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। यह हत्या नागा के घर से कुछ ही दूरी पर की गई, जिससे स्पष्ट होता है कि नक्सली किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना पर उसूर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस नृशंस हत्या की विवेचना शुरू कर दी है और नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी है भंडारी परिवार पर नक्सली वारदात

यह पहली बार नहीं है जब भंडारी परिवार को नक्सल हिंसा का शिकार होना पड़ा हो। 24 अक्टूबर 2024 को नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने दिनदहाड़े ग्राम उसूर के पास हत्या कर दी थी।

सवालों के घेरे में नक्सलियों का युद्धविराम

गौरतलब है कि नक्सलियों ने छह माह के लिए स्वयंभू युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं किसी निर्दोष की जान ली जा रही है, जिससे उनका युद्धविराम केवल एक छलावा साबित हो रहा है।

Read Also- Jharkhand : साहिबगंज जिलेबिया घाटी में हादसा: ऑटो पलटने से महिला की मौत, 10 घायल

Related Articles