Home » चुनाव में बाधा डालने का नक्सलियों ने किया प्रयास, सड़क पर पेड़ काटकर किया वोट का किया बहिष्कार

चुनाव में बाधा डालने का नक्सलियों ने किया प्रयास, सड़क पर पेड़ काटकर किया वोट का किया बहिष्कार

नक्सलियों ने बैनर में चुनाव बहिष्कार, सावधान, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमिटी का गठन करने संबंधित बड़ा बैनर लगा दिया है। इस सबके बावजूद भी भारी संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों पहुंचे।

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सारंडा- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव प्रभावित करने के लिए पेड़ काट के सड़क जाम कर दिया। साथ में वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया। यह घटना छोटानागरा थाना सोनापी और हतनाबुरु गांव के बीच का है। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक मोटा पेड़ काटकर मुख्य सड़क पर गिराकर किया है।

नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया चुनाव का बहिष्कार

नक्सलियों ने बैनर में चुनाव बहिष्कार, सावधान, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमिटी का गठन करने संबंधित बड़ा बैनर लगा दिया है। नक्सलियों ने एक पोस्टर में बम लगा होने तथा इससे पार नहीं होने की भी बात लिखी है।

गड्डा खोद लगाया केन बम

मिली जानकारी के अनुसार चर्चा है कि कटे पेड़ के नीचे मुख्य सड़क में गड्डा खोद केन बम भी लगा दिया है। स्टील का केन का हिस्सा भी पत्तों के बीच दिखायी दे रहा है। हालांकि यह वास्तव में आइईडी हीं लगा है या डराने के लिये सिर्फ गड्डा खोद स्टील का केन रख दिया गया है, उसकी पुष्टि पुलिस टीम हीं कर पायेगी। आज सारंडा समेत विभिन्न क्षेत्रों में मतदान होना है।

ऐसे में ऐसी घटनाओं की वजह से नक्सलियों ने वोट प्रभावित करने का कार्य किया है ताकि मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह सके। सारंडा के मारंगपोंगा, उसरुईया, कुदलीबाद, कोलायबुरु, हतनाबुरु, कुमडीह आदि गांवों के ग्रामीण इसी मार्ग से छोटानागरा व सोनापी गांव स्थित बूथों पर वोट डालने आते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने इसी स्थान पर पेड़ काट गिराकर रास्ता अवरुद्ध किया था।

खौफ फिर भी भारी संख्या में पहुंचे मतदाता

इसके बावजूद भारी संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों पर गये थे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। लेकिन इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच खौफ ज्यादा है।

Related Articles