इंटरटेनमेंट डेस्कः साउथ इंडियन फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच चल रहे विवाद में अब धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने हस्तक्षेप किया है। इस बहुचर्चित विवाद में कस्तूरी राजा ने नयनतारा के खुले खत का जवाब देते हुए कहा है कि न तो उनके पास और न ही उनके बेटे के पास ऐसे लोगों के लिए समय है, जो उनके पीठ पीछे उनकी बातें करते है।
क्या है मामला
दरअसल 16 नवंबर, शनिवार को नयनतारा ने तीन पन्नों का एक पत्र जारी किया। नयनतारा और धनुष के बीच विवाद एक छोटे से क्लिप को लेकर शुरू हुई, जो देखते ही देखते बड़ी होती चली गई। अभिनेत्री ने अपनी नई डॉक्युमेंट्री को लेकर खुला खत लिखा है। नयनतारा ने धनुष पर उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के कंटेंट को जानबूझकर नयनताराः बियॉन्ड द फेयरीटेल नाम की एक डॉक्युमेंट्री में शामिल करने से रोकने का आरोप लगाया है।
नयनतारा का कहना है कि धनुष ने उन्हें पर्दे के पीछे की क्लिप के लिए 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। उन्होंने यह भी कहा था कि सेट पर उनके निजी उपकरणों से यह वीडियो शूट किया गया था, जिसे अब इस डॉक्युमेंट्री का हिस्सा बनाया गया है। फिल्मकार ने नयनतारा के उन दावों को भी झूठा बताया है, जिसमें कहा गया है कि धनुष से एनओसी लेने की उन्होंने बहुत कोशिश की।
आगे अभिनेत्री ने कहा कि धनुष उनके और उनके पति विनेश शिवन के खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी रखते थे, जो उनकी टीम को एनओसी न देने के उनके फैसले से झलकता है। नयनतारा द्वारा लिखे गए पत्र में उन्होंने धनुष को छोटे दिल का व्यक्ति बताया था। इस पूरे मामले पर अब तक धनुष की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
धनुष के पिता का कहना है कि हमारे लिए काम सबसे महत्वपूर्ण है। हम इसी के साथ आगे बढ़ रहे है। हमारे पास उन लोगों के लिए समय नहीं है, जो हमारी पीठ पीछे हमारे बारे में बातें करते है। मेरी तरह मेरा बेटा भी अपना ध्यान केवल अपने काम पर लगाता है। उन्होंने नयनतारा द्वारा की गई उन बातों को भी झूठलाया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने एओसी लेने के लिए दो साल तक इंतजार किया।
दरअसल धनुष इस फिल्म में न केवल हीरो थे, बल्कि वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे और इसी कारण से फुटेज के इस्तेमाल से पहले उनके परमिशन की जरूरत थी। धनुष ने फुटेज के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी और फुटेज के इस्तेमाल करने के खिलाफ सीधे उन्हें 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया गया। बता दें कि इसी सेट पर नयनतारा और उनके डायरेक्टर पति विनेश के बीच प्यार हुआ था।
नयनतारा की डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर आ आ चुकी है, जिसे लोग स्ट्रीम कर रहे है।