Home » नीट यूजी में पहली बार अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए एआई टूल्स का प्रयोग होगा

नीट यूजी में पहली बार अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए एआई टूल्स का प्रयोग होगा

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/NEET UG: नीट यूजी पांच मई को है। परीक्षा में पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से कराने के लिए मल्टीपल वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक, इ-केवाइसी, विद्यार्थियों की चेकिंग एवं विभिन्न एआई बेस्ड टूल्स का प्रयोग किया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नीट यूजी में भी ब्रेक में जाने-आने पर बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। इसको लेकर तैयारी जारी है।

परीक्षा ऑफलाइन पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा की भी तैयारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरू कर दी है। छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े पहनने की मनाही है। परीक्षार्थी जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में जूते पहन कर नहीं आ सकते हैं। किसी भी तरह के आभूषण पहनकर आने की मनाही है। सिर्फ धार्मिक कारणों से कुछ आभूषण पहनने की अनुमति है।

NEET UG: इन छात्राें काे पहले पहुंचना हाेगा

धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले अभ्यर्थियों को जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचने को कहा गया है। क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि इस वर्ष जेईई मेन में पहली बार एनटीए के कमांड कंट्रोल रूम से एग्जाम के शुरू होने के बाद एंट्री पर ली गई सभी तस्वीरों और बायोमेट्रिक डेटा को मैच कराया गया है। नीट यूजी में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

बायाेमैट्रिक जांच भी हाेगी:

इस वर्ष पहली बार परीक्षा के दौरान ब्रेक में जाने-आने पर भी बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्र में अंगूठे का निशान नहीं लगाया जाएगा। क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की होगी। एक प्रश्न चार अंक का होगा तथा प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक का निगेटिव मार्किंग होगी।

READ ALSO : मिठाई के डिब्बे व नाश्ता-भोजन के पार्सल पैकेट पर लिखा होगा ‘बिना Fikarrr … वोट कर’

Related Articles