पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करसो गांव में एक नवविवाहित महिला का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान पुनीता देवी, पति राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुनीता की शादी को मात्र 13 महीने हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया।
दहेज हत्या का आरोप, मायके पक्ष ने की निष्पक्ष जांच की मांग
एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान पुनीता के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए। चाचा संतु मेहता ने बताया कि शादी के समय चार लाख रुपये नकद और एक पल्सर मोटरसाइकिल दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि पुनीता के पति और ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहे थे। ननद की शादी में हुए कर्ज के चलते पुनीता पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया जा रहा था।
परिजनों का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर पुनीता की हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जानकारी उन्हें समय पर नहीं दी गई। जब गांव के कुछ लोग शादी की तारीख तय करने करसो पहुंचे, तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर शव पहले ही फंदे से उतार दिया गया था।
पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
परिजनों ने पुनीता के पति राकेश कुमार, देवर पिंटू, ननद, नंदोषी और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।