

RANCHI (JHARKHAND): दक्षिण पूर्व रेलवे के दो दिवसीय दौरे पर आए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (NFIR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने गुरुवार को रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा भी मौजूद थे। गुमान सिंह ने रेलवे महाप्रबंधक को अवगत कराया कि जोन में फेडरेशन से संबद्ध रेलवे मेंस कांग्रेस ने विषम परिस्थितियों में भी 34% मत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मान्यता से वंचित रहने के बावजूद मेंस कांग्रेस ने रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए ब्रांच, मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर लगातार संवाद बनाए रखा है।

लेटरहेड का कर रहे दुरुपयोग
गुमान सिंह ने चिंता जताई कि कुछ पूर्व कार्यकर्ता जिनकी सदस्यता वर्षों पहले समाप्त हो चुकी है अब भी महासचिव और अध्यक्ष के नाम पर लेटरहेड का दुरुपयोग कर रेल प्रशासन व कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार की मान्यता न दी जाए। इस संबंध में रेलवे बोर्ड पहले ही स्पष्ट पत्राचार कर चुका है।

इस पर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने एनएफआईआर अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत मेंस कांग्रेस का जोनल कार्यालय सील खोलकर महासचिव एस. आर मिश्रा को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी मंडलों में बंद पड़े मेंस कांग्रेस के कार्यालयों को भी शीघ्र खोला जाएगा और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

