सेंट्रल डेस्क : NIA Raid: भारत में ISIS की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के 41 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 छापेमारी की गयी है। वहीं कर्नाटक में 1 जगह पर छापेमारी की गयी है।
स्थानीय पुलिस बल का लिया सहयोग
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस की आतंकी साजिश को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के पुलिस के साथ छापेमारी की। यह मामला आईएसआईएस जुड़े व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक साजिश रचने को लेकर है। जिसने आईएसआईएस और अल कायदा जैसे हिंसक चरमपंथी को अपना कर देश में अशांति फैलाना चाहते थे। इन लोगों ने एक आतंकवादी गिरोह भी बनाया था।
देश के लिए खतरा बने हिंसक विचारधारा के लोग
आईएसआईएस और अल कायदा जैसे संगठन देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए हिंसक जिहाद करना चाहते है। इसके लिए धार्मिक हिंसक क्लासेस भी चलाते है। अपनी हिंसक विचारधारा से युवाओं को भी जोड़ रहे है, जो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
अहमदाबाद और गांधीनगर में था धमाका करने का प्लान
मालूम हो की पिछले माह ही आतंकी संगठन आईएसआईएस के बड़े आतंकी प्लान का उजागर हुआ था। जिसके बाद एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी। उसके कबूलनामे से कई खुलासे हुए थे। गिरफ्तार आरोपी के अनुसार अहमदाबाज और गांधीनगर में आईएसआईएस धमाके करने का प्लान कर चुका था। देश के सैन्य ठिकानों को भी आईएसआईएस ने अपने निशाने में ले रखा था। देश के सैन्य ठिकानों की रेकी कर सैन्य ठिकानों की फोटो पाकिस्तान और सीरिया भेजी गयी थी।