Home » West Bengal border news : सिलीगुड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

West Bengal border news : सिलीगुड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

by Anand Mishra
arrest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Siliguri : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में मेट्रोपोलिटन पुलिस की आशीघर चौकी द्वारा बुधवार देर रात की गई कार्रवाई में नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी फकदाईबाड़ी इलाके के एक मकान में किराए पर रह रहे थे और बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध रूप से घुसे थे।

गिरफ्तार लोगों की सूची

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में जतिन चंद्र रॉय (56), बाउल रानी (54), बालू चंद्र रॉय (40), गुलाबी रानी (30), झरना रानी (34), संजीव रॉय (19), निर्मल मजूमदार (60) इसके अलावा, दो नाबालिग भी शामिल हैं।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी

पुलिस को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि इस्लामपुर सेक्टर के रास्ते कुछ बांग्लादेशी नागरिक गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर सिलीगुड़ी में बस गए हैं। उन्होंने ईस्टर्न बाईपास के पास फकदाईबाड़ी इलाके में एक मकान किराए पर लिया था और शहर में अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस ने मकान पर छापा मारा और सभी नौ लोगों को पकड़ लिया।

घर मालिक भी गिरफ्त में

जिस मकान में ये सभी रह रहे थे, उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मकान मालिक पर अवैध प्रवासियों को शरण देने का आरोप लगाया गया है।

बिना दस्तावेज देश में घुस आये थे

पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी बांग्लादेशी बिना किसी वैध दस्तावेज, पासपोर्ट या वीजा के भारत में प्रवेश किए थे। उनके पास किसी प्रकार का पहचान पत्र भी नहीं मिला है।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

फिलहाल आशीघर पुलिस चौकी द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी विदेशियों अधिनियम और अवैध प्रवेश के तहत दर्ज मामलों के अंतर्गत की गई है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ये लोग किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं।

Read Also- Jharkhand News : वृद्ध महिला से कहा- चोरियां हो रही हैं, गहने उतार लें, फिर 1.5 लाख के गहने ले उड़े

Related Articles