Home » 6 अप्रैल से शुरू होंगी एनआईओएस बाेर्ड की परीक्षाएं

6 अप्रैल से शुरू होंगी एनआईओएस बाेर्ड की परीक्षाएं

by The Photon News Desk
NIOS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/NIOS: द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं व 12वीं बाेर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल NIOS की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

इसके तहत कक्षा 10वीं (माध्यमिक) और 12वीं (वरिष्ठ माध्यमिक) का पब्लिक एग्जाम (थ्योरी) का आयोजन 6 अप्रैल 2024 से किया जा रहा है। अप्रैल-मई 2024 सत्र के लिए NIOS 10th, 12th Exam Timetable 2024 संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- sdmis.nios.ac.in पर देख सकते हैं।

विदित हाे कि इस में लाखाें की संख्या में छात्र हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इस परीक्षा पर सबका ध्यान रहता है। जमशेदपुर में इस बाेर्ड के तहत 800 से अधिकछात्र निबंधित हैं।

NIOS: देश विदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्र

NIOS की ये परीक्षाएं 6 अप्रैल से 22 मई 2024 तक पूरे भारत और विदेशों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 10, 12 दोनों कक्षाओं के लिए हैं। ज्यादातर परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जबकि कुछ विषयों की परीक्षा शाम 4 बजे, 4:30 बजे और शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी।

NIOS Admit Card ऐसे करें डाउनलोड:

एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 2024 प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। आप अपना क्लास 10 व 12वीं एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया गया है कि परीक्षा का परिणाम एग्जाम खत्म होने के सात सप्ताह बाद जारी किया जाएगा।

READ ALSO : सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

Related Articles