Home » वोट मांगते हुए गडकरी ने क्यों कहा, अगर काम में भेदभाव किया हो तो मत देना वोट

वोट मांगते हुए गडकरी ने क्यों कहा, अगर काम में भेदभाव किया हो तो मत देना वोट

by The Photon News Desk
Nitin Gadkari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Nitin Gadkari:  देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे जो भी पहचान मिली है, वह नागपुर के लोगों से मिली है। मैंने यहां के लोगों को समान दृष्टि से देखा है। यहां तक कि पति-पत्नी, परिवार, राजनीतिक दलों के बीच भी मतभेद होते हैं, लेकिन पिछले दस वर्षों में मैंने सभी को समान देखा है।

गडकरी ने कहा, चुनाव जीतने काे लेकर आश्वस्त

वहीं, गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर 101 फीसदी आश्वस्त हूं। इस बार मैं बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा। जनता के समर्थन, उनके उत्साह, पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए इस बार पांच लाख के भारी अंतर से जीतने का प्रयास करूंगा।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि अगर मैंने कभी भी काम में भेदभाव किया हो या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय किया हो, तो मुझे वोट देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है तो कृपया मुझे वोट दें।

2019 में छह लाख से अधिक वोट किए थे हासिल

नितिन गडकरी ने यह भाषण लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले गुरुवार को दिया। हालांकि, उन्होंने इससे पहले भी इस तरह का बयान दिया है। नितिन गडकरी ने 2019 में छह लाख से अधिक वोट हासिल किए थे। यहां बता दें कि नागपुर आरएसएस के केंद्र के तौर पर भी मशहूर है।

गडकरी ने की राम मंदिर की बात

नितिन गडकरी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए काफी खुशी की बात है। भगवान राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर बन गया है, हम सभी देशवासी पूरे देश में रामनवमी मना रहे हैं। भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। भगवान राम के आशीर्वाद से ही हमने राम राज्य की स्थापना का संकल्प लिया है।

नितिन गडकरी ने कहा 5 लाख से अधिक वोट जीतने की कोशिश

नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को वचन-नामा जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी योजना नागपुर में जैविक फल, सब्जियां, खाद्यान्न बाजार खोलने की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर सौ फीसदी आश्वस्त हूं। इस बार मैं बहुत अच्छे अंतर से चुनाव में विजयी रहूंगा। जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को देखते हुए मैं 5 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीतने की कोशिश करूंगा।
नागपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस सीट पर नितिन गडकरी का मुकाबला नागपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे से है।

READ ALSO : पीएम मोदी ने सभी उम्मीदवारों को लिखा पत्र, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या लिखा उस चिट्ठी में

Related Articles