Home » नई दिल्ली से कामाख्या को जाने वाली नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत कई घायल

नई दिल्ली से कामाख्या को जाने वाली नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत कई घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बक्सर: बालासोर हादसे के करीब तीन महीने बाद एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा हुआ है। जिसमें कई यात्रियों की जान चली गयी है। नई दिल्ली से कामाख्या (गुवाहाटी )जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो बॉगी पलट गई। एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गई है। इस घटना में करीब 5 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 90 से 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें से कई की हालत गंभीर है। ऐसे में हताहतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

हादसे की वजह का लगाया जाएगा पता: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, जिलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी. मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है।’

राहत व बचाव कार्य जारी:

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार रात करीब 21.35 बजे गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लग गए। घटनास्थल शहरी क्षेत्र से दूर है। 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह चोटिल हुए हैं। घायलों को निकाला जा रहा है, उसके बाद असल तस्वीर सामने आएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया।

कई ट्रेने हुईं प्रभावित:

इस हादसे की वजह से कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं। उनके रूट को डायवर्ट किया गया है। चुकी यह इसी लाइन से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर अधिकतर ट्रेने जाती हैं। हादसे के बाद छह बोगियां बेपटरी हुईं और एक बोगी पलट गई है तो ट्रेन की बाकी बोगियां भी जगह पर नहीं हैं। ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में इस रूट पर आवगम पूरी तरह ठप है। हालांकि तकनीकी टीम पहुंच गयी है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को अभी गुजरने दिया जाए।

कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे संबंधित एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ये हादसा तब हुआ, जब एससी थ्री टियर के कम से कम दो कोच पलट गए, जबकि चार कोच पटरी से उतर गए। इसके बाद एक के बाद एक 21 बोगियां पटरी से उतर गईं।
रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
97948 49461
8081206628
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल : 8081212134

READ ALSO : पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को पाकिस्तान में गोलियों से किया छलनी

Related Articles