Home » अब केसरिया रंग में नजर आएगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने साझा की तस्वीर

अब केसरिया रंग में नजर आएगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने साझा की तस्वीर

by Rakesh Pandey
VANDE BHARAT NOW IN KESARIYA COLOUR,  25 % discount will be available in AC chair car and executive chair car rail news vande bharat news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई : रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग बदल दिया है। अब ब्लू की जगह यह ट्रेन केसरिया रंग में नजर आएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से किए गए 25 छोटे-छोटे बदलाव की भी जानकारी दी। उनकी मानें तो यात्रियों और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए सुझाव दिए थे। विदित हो कि अभी देशभर भर में 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

जबकि 2 ट्रेनों को रिजर्व में रखा गया है। 28वीं ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर केसरिया रंग दिया गया है। यह ट्रेन अभी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में रखी हुई है। विदित हो कि इसी फैक्ट्री में देश की सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण हुआ है । अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को फैक्ट्री का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने नई बंदे भारत ट्रेनों की तस्वीर साझा की थी।

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेनों से सफर करने वालों को सरकार ने आज बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार (AC Chair Cars) और एक्जीक्यूटिव क्लास (Executive Classes) और अनुभूति और विस्टाडोम कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी।

रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी।

सीटें नहीं भरने वाले ट्रेनों की हो रही समीक्षा

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोन से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रकिया उन ट्रेनों से शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं। वहीं नियमित समय अंतराल पर इन ट्रेनों में आक्यूपेंसी की समीक्षा होते रहेगी।

किराये में 25 प्रतिशत तक मिलेगी रियायत
किराए पर छूट मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जाएंगे। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है। रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी।

पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।

 

Related Articles