Home » आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवि विश्नोई बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवि विश्नोई बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज

by Rakesh Pandey
नंबर-1 टी20 गेंदबाज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। बिश्नोई 699 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि राशिद 692 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

 नंबर-1 टी20 गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रहा बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन
रवि बिश्नोई इससे पहले पांचवें स्थान पर थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किए गए प्रदर्शन के बाद महेश तीक्षणा, आदिल रशीद, वानिंदु हसरंगा और राशिद खान को पीछे छोड़ा है। बता दें कि रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे। रवि बिश्नोई को उनके इस परफॉर्मेंस के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था।

टॉप 10 टी-20 गेंदबाज रैंकिंग में बिश्नोई इकलौते भारतीय
आईसीसी द्वारा जारी की गई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में रवि बिश्नोई इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं। वे दूसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ते हुए शीर्ष पर आ गए हैं। इन दोनों गेंदबाजों के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद, पांचवें नंबर पर श्रीलंका के महेश थीक्षाना मौजूद हैं। इसके बाद इंग्लैंड के सैम कुरेन हैं। सातवें और आठवें नंबर पर फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान मौजूद हैं। इसके बाद वेस्ट इंडीज के अकील होसेन और दसवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे शामिल हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर
भारत को टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दिलाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। जबकि, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक पायदान खिसककर 7वें स्थान पर पहुंच गए। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 पायदान ऊपर उठकर 19वें स्थान पर आ गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मुहम्मद रिजवान हैं। एडेन मार्कराम तीसरे पायदान पर, तो वहीं चौथे पर एकबार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम हैं। दक्षिण अफ्रीका के रेली रोको पांचवें और दक्षिण अफ्रीका के डेविड जॉन मलान छठे पायदान पर हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी हालिया टी20 रैकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। वह 16 स्थान की छलांग के साथ 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अक्षर पटेल टॉप-10 के करीब पहुंचे
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 7वें स्थान की छलांग के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रेटिंग में अक्षर को 638 अंक मिले हैं। दसवें नंबर पर मौजूद अनरिख नॉर्खिये से वह सिर्फ 9 रेटिंग अंक पीछे हैं। बिश्नोई के साथ हालिया सीरीज में अक्षर जोड़ी खूब जमी थी। दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ कंगारूओं को खूब झटके दिए थे। टॉप-20 में अर्शदीप सिंह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। वह एक स्थान के नुकसान से 20 पायदान पर खिसक गए हैं।

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर सूची में तीसरे स्थान पर
वहीं, भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 7 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 11वां स्थान हासिल किया है। हार्दिक पंड्या ने ऑल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में तीसरा स्थान बरकरार रखा है। जबकि, वह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में नहीं खेल पाए थे। वहीं, अक्षर ने तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, अल्जारी जोसेफ, एडम जम्पा, हारिस राऊफ, मिचेल सेंटनर और ईश सोढी जैसे दिग्गज गेंदबाजों के पछाड़ते हुए 638 अंक प्राप्त किए हैं।

टॉप टी20 ऑल राउंडर्स में शाकिब अल हसन नंबर एक पर हैं। शाकिब के बाद दूसरे स्थान पर मोहम्मद नबी का नाम है। टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज भी भारत से ही है। रविचंद्रन अश्विन टॉप पर बने हुए हैं। उनके अलावा टॉप टेस्ट ऑल राउंडर में भी भारत का ही जलवा देखने को मिल रहा है। रविन्द्र जडेजा वहां टॉप पर बने हुए हैं।

READ ALSO: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, चाहर के अफ्रीका दौरे पर जाने पर संशय

Related Articles