अहमदाबाद: आज से वनडे विश्व कप क्रिकेट मैंच का आगाज होने जा रहा है। गुरूवार को मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।
राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे। यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। यह वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण है।
पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे। इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।
न्यूजीलैंड:
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम/मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।
देश के इन शहरों में होगा विश्वकप का मैच:
भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे। हैदराबाद में तीन मैच, बाकी नौ शहरों यानी अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे। विदित हो कि हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्म अप मैचों का वेन्यू चुना गया था।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि अन्य मुकाबले अलग अलग स्टेडियम में खेला जाएगा जो इस प्रकार है:
8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में
19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में
29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में
2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में
12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में.