-आमरस का लुत्फ उठाने पहुंच रहे शहर के लोग
राउरकेला: राउरकेला शहर में फ्रूट फेस्ट की काफी चर्चा हो रही है. यहां एक से बढ़कर एक आम की वैरायटी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. फूड फेस्ट में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने स्टॉल लगाये हैं, जहां पर वे विभिन्न किस्म के आम बेचने के साथ-साथ लोगों के लिए आमरस भी उपलब्ध है. जिसका स्वाद ऐसा है कि लोग इसके दीवाने हो गये हैं. यह केवल फूड फेस्ट ही नहीं है बल्कि महिलाओं को सशक्त करने का माध्यम हैं. यहां ऐसी महिलाओं को स्टॉल लगाने का मौका मिला है, जो स्वरोजगार कर अत्मनिर्भर बन रही हैं, यह कॉन्सेप्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
शहर के लोग ऑर्गेनिक फलों और उनके जूस को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा फ्रूट फेस्ट में दही, लस्सी, फ्रूट सलाद आदि का भी आनंद ले सकते हैं. यहां महिलाएं हाइजेनिक तरीके से जूस तैयार कर रही हैं, जिसकी चर्चा आजकल पूरे शहर में हो रही है. एनएसजी ग्रुप कि महिलाओं ने बताया कि आज के युग में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. फ्रूट फेस्ट ने ऐसी महिलाओं को एक मंच दिया है. ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए. उन्होंने मिट्टी के बर्तन में दही और लस्सी पीने के लाभ को भी बताया. आप आम खाने के दीवाने हैं तो भी इस फेस्ट में पहुंच इसका लुत्फ उठा सकते हैं.