Home » राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बने संतोष अग्रवाल, सचिव बने विनोद नरेड़ी

राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बने संतोष अग्रवाल, सचिव बने विनोद नरेड़ी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ओडिशा : सामाजिक संगठन राजस्थान परिषद का चुनाव रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक अमर भवन परिसर में आयोजित होगा। चुनाव को लेकर अमर भवन परिसर में पूर्व अध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अध्यक्ष पद के दावेदार संतोष अग्रवाल एवं सुरेश केजरीवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। पूर्व अध्यक्षों की पूरी बात सुनने के साथ आपस में बातचीत करके समाज को एकजुट करने के साथ-साथ पूर्व अध्यक्षों की सलाह एवं राजस्थान परिषद की गरिमा को देखते हुए सुरेश केजरीवाल ने अपना नाम वापस ले लिया।
संतोष अग्रवाल के शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने होने से संतोष अग्रवाल को राजस्थान परिषद का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष जुगल किशोर मारोठिया एवं वरुण सोमानी, सचिव विनोद नरेड़ी,कोषाध्यक्ष विनय शर्मा सह कोषाध्यक्ष मनीष राज केडिया निर्विरोध चुने गए। सह सचिव पद रिक्त है। संरक्षक पद के लिए विनोद कुमार मोदी एवं जुगल किशोर शर्मा दावेदार है। 15 कार्यकारिणी सदस्यों को भी सर्वसम्मति से चुना गया.
15 कार्यकारिणी सदस्यों में दिलीप शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, दीपक मोदी, नेबू जैन, संजय खीरवाल, मनीष मोदी, अभय अग्रवाल, अनूप मोदी ,अशोक अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, गौरव चौधरी, सुरेश कुमार केडिया, धनराज अग्रवाल, ललित केजरीवाल, प्रकाश पोद्दार शामिल है। नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष अग्रवाल को फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामना दी गई। राजस्थान परिषद की अमर भवन में वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया, सचिव पवन गिरिया, वरिष्ठ सदस्य विक्रम बोथरा का भी के इस पहल ने शांति पूर्ण चुनाव कराने में सहायक साबित हुआ।

Related Articles