लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो हाइवा की भीषण टक्कर हो गई। यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एनएच 22 पर बरनी पेट्रोल पंप के पास हुई। इस टक्कर में एक हाइवा चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे चालक को गंभीर चोटें आईं।
घटना में मृत चालक का नाम मो. सुहेल (30) है। सुहेल हजारीबाग के केरेडारी का रहने वाला था। वहीं, दूसरा हाइवा चालक मिथलेश साव है। मिथिलेश टंडवा का निवासी है। वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिथिलेश को पहले बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन
बताते हैं कि एक हाइवा कोलियरी से कोयला लोड कर चंदवा रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था। वहीं, विपरीत दिशा से एक हाइवा चंदवा साइडिंग से कोयला खाली करके कोलियरी की ओर तेज पस आ रहा था। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, और इसी तेज रफ्तार के कारण एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक हाइवा के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, और दूसरा चालक घायल हो गया।
जेसी की मदद से निकाला गया शव
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों में फंसे मृतक चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
चालकों की काउंसिलंग की जरूरत
यह हादसा उन इलाकों में तेजी से बढ़ते वाहन यातायात और तेज गति की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता दिखाता है। अब इसे लेकर सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने और ड्राइवरों को सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। चालकों को समझाया जाना चाहिए कि वह तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएं।
Read Also- बिहार में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई : शरीर में चिपकाकर बेच रहा था शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार