Home » Operation Sindoor: पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के शौर्य को किया सलाम, पाकिस्तान के झूठ का किया खुलासा

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के शौर्य को किया सलाम, पाकिस्तान के झूठ का किया खुलासा

पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस के लिए झूठा दावा किया था कि उसके हमले से इसे नुकसान पहुंचा है। इस दावे को विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री पहले ही खारिज कर चुके थे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनकी वीरता को सराहा।

यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसके हमले से इसे नुकसान पहुंचा है। इस दावे को विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री पहले ही 11 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खारिज कर चुके थे।

वायुसेना के जवानों से बातचीत और हौसला अफजाई

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान वायुसेना के जवानों ने उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में यह संदेश साफ पढ़ा जा सकता है “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह संदेश भारतीय वायुसेना की ताकत और मनोबल को दर्शाता है।

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

आदमपुर एयरबेस पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पाकिस्तान ने सिरसा और आदमपुर एयरबेस पर हमले का फर्जी दावा किया था, जिसे भारत ने पहले ही खारिज कर दिया था।

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस ब्रीफिंग में इन एयरबेस की ताज़ा तस्वीरें दिखाकर साफ कर दिया था कि पाकिस्तान का दावा आधारहीन है। पीएम मोदी का यह दौरा इस बात का प्रमाण है कि भारत का सैन्य ढांचा पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है।

पीएम मोदी ने साझा की तस्वीरें, सैनिकों की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा:

“आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है।”

Read Also: IAF ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को किया नाकाम, ऑपरेशन सिंदूर में इन योद्धाओं की रही अहम भूमिका

Related Articles