खेल डेस्क। वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान : अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। तीसरे वनडे में 59 रन की जीत से पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से जीत ली और आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है।
वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान का बढ़ा आत्मविश्वास
वनडे में शीर्ष रैंकिंग इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ पाक की जीत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
शीर्ष स्थान के लिए जीत की थी जरूरत
दरअसल, आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए पाक को जीत की जरूरत थी, बाबर एंड कंपनी ने शनिवार, 26 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 268/8 का स्कोर बनाया। बाबर (60) और रिजवान ( 67) ने जीत की नींव रखी, अफगानिस्तान ने उन्हें रोकने की कोशिश पूरी की लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
वह घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 1-2 से हार गई और फिर वापसी करते हुए ब्लैक कैप्स को 4-1 से हरा दिया। आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर रहना एक बड़ी उपलब्धि है, इससे टीम और उनके समर्थक काफी उत्साहित होंगे।
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, भारत तीसरे नंबर पर
अफगानिस्तान का वनडे सीरीज में सफाया करने के बाद पाकिस्तान की टीम 118.48 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। दशमलव में गणना के आधार पर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है।
वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम 115.8 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम था। ऐसे में ये पाकिस्तान के लिए वनडे में बड़ी उपलब्धि है। वहीं वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एक कदम नीचे तीसरे स्थान पर मौजूद है। फिर नंबर चार पर न्यूज़ीलैंड और पांच पर इंग्लैंड ने कब्ज़ा किया हुआ है।
READ ALSO : चढ़ा वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का बुखार, टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही एप और वेबसाइट क्रैश