Home » कर्ज से जूझ रहे पाकिस्तान ने पेश किया 5.65 लाख करोड़ का बजट

कर्ज से जूझ रहे पाकिस्तान ने पेश किया 5.65 लाख करोड़ का बजट

by Rakesh Pandey
Pakistan Budget Crisis
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली :  पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बीते बुधवार को पेश बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए अलॉटमेंट 15 प्रतिशत बढ़ाकर 2,122 अरब रुपये कर दिया है। यह पिछले वित्त वर्ष के रक्षा बजट की तुलना में उल्लेखनीय बढ़ोतरी है। एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, कर्ज संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब वह देश की बाहरी देनदारियों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से नया ऋण पाने का प्रयास कर रहा है।

Pakistan presented 5.65 Lakh Crore Budget: साल 2023 में 1,804 अरब रुपये था रक्षा बजट

वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया। 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद सत्ता में आई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी गठबंधन सरकार का यह पहला बजट है। वही पिछले साल सरकार ने रक्षा क्षेत्र के लिए 1,804 अरब रुपये अलॉट किए थे। यह आंकड़ा उससे पहले के साल के 1,523 अरब रुपये से अधिक था।

Pakistan presented 5.65 Lakh Crore Budget: जीडीपी में लक्ष्य से चूक गया पाकिस्तान

औरंगजेब ने कहा कि सरकार ने जुलाई 2024-जून 2025 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के 3.5 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है। हालांकि पाकिस्तान इस लक्ष्य से चूक गया है और उसकी वृद्धि दर केवल 2.38 प्रतिशत रही है। इसीलिए उन्होंने कहा कि बजट की कुल राशि 18,877 अरब रुपये होगी और इसमें रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये के अलॉटमेंट का प्रस्ताव है।

Pakistan presented 5.65 Lakh Crore Budget: मुद्रास्फीति का लक्ष्य 12 प्रतिशत

यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.98 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 12 प्रतिशत होगा जबकि बजट घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 6.9 प्रतिशत रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स कलेक्शन का टारगेट 12,970 अरब रुपये होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।

Pakistan presented 5.65 Lakh Crore Budget:पाकिस्तान पर विदेशों से भी है कर्जे

पाकिस्तान पर भारी-भरकम विदेशी कर्ज है। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण – घरेलू और विदेशी दोनों हाल के वर्षों में बहुत तेजी से बढ़कर 67.5 ट्रिलियन रुपये हो गया है, जो बढ़ते बजट घाटे को पूरा करने के लिए सरकारी उधारी की जरूरत पर निर्भर है। मार्च के लिए पाकिस्तान के स्टेट बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि सार्वजनिक ऋण पाकिस्तान के आर्थिक उत्पादन का लगभग तीन चौथाई है और लगभग 81 ट्रिलियन रुपये के कुल राष्ट्रीय ऋण का 83 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।

Read Also-पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान में बवाल, पूर्व डिप्लोमैट बोले- इस शर्त पर देंगे करतारपुर साहिब

Related Articles