सेंट्रल डेस्क : Pakistan Quetta city Terrorist attack : पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। आतंकवादियों ने हमले के लिए राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली एक दुकान व घर को चुना और उसे अपना निशाना बनाया। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के अलगाववादी समूह ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने ली है।
हमले के बाद मौके पर पाकिस्तान रेंजर की टीम पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानी लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस समूह ने दुकान के मालिक को पाकिस्तान का झंडा न बेचने और लोगों को 14 अगस्त को छुट्टी न मनाने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब ये लोग नहीं माने, तो अलगाववादियों ने हमला कर दिया। मालूम हो कि पाकिस्तान को 14 अगस्त 1947 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी। सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने बताया कि एक दुकान और उसके पास स्थित घर पर किए गए हमले में घायल छह लोगों को भर्ती कराया गया है।
Pakistan Quetta city Terrorist attack : पाक की सेना ने अफगानिस्तान से मांगा सहयोग
बलूच अलगाववादियों पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान सरकार से मदद मांगी है। सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के उत्तर-पूर्व में एक सैन्य अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए भाषण में आतंकवाद को हराने की प्रतिबद्धता जताई। मुनीर ने पाक तालिबान के हमलों को रोकने के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।
Pakistan Quetta city Terrorist attack : मारे गए छह आतंकवादी
मालूम हो कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में भी आतंकवादियों ने चार सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी। इसके बाद सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।