Home » पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर का Bihar कनेक्शन उजागर, अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर का Bihar कनेक्शन उजागर, अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी

वीडियो में वह सुलतानगंज घाट, बाजार और आसपास के होटलों में घूमती नजर आ रही है। सुरक्षा एजेंसियां इन वीडियो का गहन विश्लेषण कर रही हैं.

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे हाल ही में हिसार पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका संबंध अब बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से 2024 के बीच चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है।

यूट्यूब चैनल से मिले साक्ष्य

ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘देशी इंडो जेओ’ पर अपलोड किए गए व्लॉग्स से पता चला है कि वह सुलतानगंज से देवघर और बासुकीनाथ धाम तक की यात्रा कर चुकी है। वीडियो में वह सुलतानगंज घाट, बाजार और आसपास के होटलों में घूमती नजर आ रही है। सुरक्षा एजेंसियां इन वीडियो का गहन विश्लेषण कर रही हैं और उनमें दिख रहे स्थानीय लोगों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है।

अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया है। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और सर्विलांस सिस्टम को सशक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

नवगछिया से नेपाल और गुवाहाटी की यात्राएं भी संदेह के घेरे में

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति नवगछिया के रास्ते कई बार नेपाल और गुवाहाटी सड़क और रेल मार्ग से भी यात्रा कर चुकी है। इन यात्राओं को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा और विस्तृत कर दिया है।

स्थानीय संपर्कों की भी जांच

पुलिस को संदेह है कि ज्योति के स्थानीय स्तर पर भी कुछ संपर्क हो सकते हैं, जिससे वह बार-बार सुलतानगंज आती रही। पहले भी भागलपुर इलाके में पाकिस्तान कनेक्शन के प्रमाण सामने आ चुके हैं, इसलिए ज्योति की गतिविधियों को एक अहम कड़ी माना जा रहा है।

जासूसी के इस सनसनीखेज मामले ने अजगैवीनाथू धाम सहित पूरे भागलपुर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन अब हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहा है और स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

Related Articles