48 घंटों में चार स्थानों पर मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa – KP) में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए बड़े सैन्य अभियान में पाकिस्तान सेना ने 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन पिछले 48 घंटों में मीर अली, मीरान शाह और डेरा इस्माइल खान (DI Khan) में चलाया गया।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, इन चार स्थानों पर सुरक्षा बलों का आतंकियों से आमना-सामना हुआ, जिसमें बिना किसी हानि के सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया।
मीर अली और मीरान शाह में भयानक मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे बड़ी मुठभेड़ उत्तर वजीरिस्तान (North Waziristan) के मीर अली (Mir Ali) इलाके में हुई, जहां खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने अभियान चलाया। इस दौरान पांच आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
इसी इलाके में कुछ ही दूरी पर दूसरी मुठभेड़ में तीन और आतंकियों को मार गिराया गया। इसके अलावा, मीरान शाह (Miran Shah) क्षेत्र में दो और डेरा इस्माइल खान (DI Khan) के दरबान इलाके में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया।
इन अभियानों के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि वे किसी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।
अफगानिस्तान से बढ़ रही घुसपैठ, पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा ISPR ने यह भी खुलासा किया कि पिछले हफ्ते उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 16 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
गौरतलब है कि अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आई है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।
जनवरी 2025 से इन हमलों में अचानक इजाफा हुआ है, जिसके जवाब में पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़े सैन्य अभियान शुरू किए हैं।
आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कड़ी कार्रवाई
खैबर पख्तूनख्वा और वजीरिस्तान क्षेत्र में सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हालांकि, अफगानिस्तान से सटी सीमा के कारण पाकिस्तान को बार-बार आतंकियों की घुसपैठ और हमलों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि सुरक्षा बल अब लगातार सक्रिय खुफिया अभियानों के जरिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।