PAKUR: पाकुड़ जिले में कल्याण विभाग से जुड़े करीब 12 करोड़ रुपये के अवैध निकासी घोटाले को लेकर CID ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बहुचर्चित मामले में CID की विशेष टीम जिले में डेरा डालकर गहन जांच में जुट गई है, जिससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, DSP रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में CID की टीम पाकुड़ पहुंची है। टीम घोटाले से जुड़े दस्तावेजों, विभागीय फाइलों और वित्तीय लेन-देन की बारीकी से पड़ताल कर रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि सरकारी राशि की निकासी किन प्रक्रियाओं के तहत हुई और इसमें किन-किन अधिकारियों एवं कर्मियों की संलिप्तता रही।
कल्याण पदाधिकारी और नाज़िर से घंटों पूछताछ
जांच के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी और नाज़िर से कई घंटों तक गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ट्रांजेक्शन, भुगतान से जुड़े कागजात और फंड के उपयोग को लेकर CID ने कई अहम सवाल किए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि निकाली गई राशि किन मदों में खर्च दिखाई गई और उसका वास्तविक उपयोग हुआ या नहीं।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
CID अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ हो सकती है। फिलहाल, CID की इस कार्रवाई के बाद कल्याण विभाग में हड़कंप का माहौल है। अब सभी की निगाहें CID की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सकेगा कि इस करोड़ों के घोटाले में आखिर कौन-कौन रडार पर आता है।
पाकुड़ में 12 करोड़ के कल्याण विभाग घोटाले पर CID की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों से पूछताछ, दस्तावेजों की जांच तेज, विभाग में मचा हड़कंप।

