पलामू : झारखंड के पलामू जिले में हवाई सुविधा शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण हवाई सेवाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं।
तकनीकी बिडिंग में नहीं मिली प्रतिक्रिया
सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के तहत चियांकी एयरपोर्ट का चयन किया गया था। इसके लिए डालटनगंज-रांची-कोलकाता-डालटनगंज और डालटनगंज-पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज रूट पर उड़ान शुरू करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। लेकिन उस समय किसी भी एयरलाइन कंपनी ने तकनीकी बीडिंग में भाग नहीं लिया।
सुरक्षा रिपोर्ट आने के बावजूद कार्रवाई नहीं
सांसद ने कहा कि तकनीकी बीडिंग में असफलता का कारण एयरपोर्ट की चारदीवारी और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट का अभाव बताया गया था। अब सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट उपलब्ध है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री से उड़ान शुरू करने की मांग
विष्णुदयाल राम ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मांग की कि चियांकी एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान सेवाएं शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाएं शुरू होने से पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और बिहार के औरंगाबाद जिले के लोग लाभान्वित होंगे। फिलहाल हवाई यात्रा के लिए लोगों को रांची, गया या वाराणसी जाना पड़ता है।
Read Also- Koderma Valley Road Accident News : कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, रांची-पटना रोड पर लगा जाम, आवागमन ठप