Home » Palamu Crime : पलामू में किरायेदार ने प्लास्टिक की बंदूक दिखाकर मकान मालकिन से लूटे लाखों के जेवर

Palamu Crime : पलामू में किरायेदार ने प्लास्टिक की बंदूक दिखाकर मकान मालकिन से लूटे लाखों के जेवर

Palamu Crime : गिरफ्तार लुटेरों में चैनपुर बंदूआ के राजकुमार उर्फ राजू चंद्रवंशी, सचिन कुमार, विशाल कुमार, रोशन कुमार सिंह उर्फ करण का नाम शामिल है।

by Anand Mishra
Police investigating robbery case where a tenant used a plastic gun to loot jewellery from a landlady in Palamu
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : सदर थाना क्षेत्र के रेडमा छेछानी में फायर ब्रिगेड कर्मी अनिल तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी से हुई लूट की घटना को उसके किराएदार ने अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने घटना के छह दिनों के भीतर मंगलवार को साजिशकर्ता सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनमें शामिल एक नाबालिग को पुलिस ने निरूद्ध किया है। लुटेरों के पास से लूटी गई ज्वेलरी, घटना में इस्तेमाल बाइक, 5 मोबाइल फोन और एक फाइबर का पिस्टल बरामद किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों में चैनपुर बंदूआ के राजकुमार उर्फ राजू चंद्रवंशी, सचिन कुमार, विशाल कुमार, रोशन कुमार सिंह उर्फ करण का नाम शामिल है।

किरायेदार ने कुख्यात अपराधी के साथ मिल कर रची साजिश

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को बताया कि घटना 18 नवंबर को घटना हुई थी। उन्‍होंने बताया कि पूनम तिवारी के घर में किराए पर रहने वाले ऑटो चालक विशाल कुमार ने महिला की गतिविधि की जानकारी रखकर अपने गांव के कुख्यात अपराधी राजकुमार उर्फ राजू चंद्रवंशी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

बच्चे को फाइबर की पिस्टल सटाकर दिया वारदात को अंजाम

उन्‍होंने बताया कि 18 नवंबर की दोपहर तीन बजे लूटेरे पूनम तिवारी के घर अचानक पहुंचे और महिला के बच्चे को फाइबर की पिस्टल सटाकर सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, सोने की दो चैन, सोने का एक लॉकेट और मोबाइल फोन लूट लिया था। अपराधियों के पास से मोबाइल फोन नहीं मिल पाया है।

आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में राजकुमार के खिलाफ गढ़वा के डंडा थाना में पांच और मेराल थाना में एक, जबकि पलामू के चैनपुर में एक आपराधिक मामला दर्ज है। मर्डर, आर्म्स एक्ट, चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है।

करवाई करनेवाली टीम में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार और उनकी टीम शामिल थी।

Read Also: Palamu News : पलामू में घर में घुस कर लूटपाट कर रहे एक डकैत को व्यसायी ने हिम्मत दिखाते दबोचा, अन्य हो गए फरार

Related Articles

Leave a Comment