Home » Palamu News : पलामू में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से वृद्ध की मौत, आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार

Palamu News : पलामू में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से वृद्ध की मौत, आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार

इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, पैसे देकर मामला दबाने का भी आरोप

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक वृद्ध की जान ले ली। यह घटना पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हुई, जहां पैर दर्द के इलाज के लिए एक वृद्ध को एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया था। मृतक की पहचान सहदेव भुइयां के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह दर्द के इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक गए थे, जिसे झोलाछाप डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह चला रहा था। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद सहदेव भुइयां की हालत बिगड़ने लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह तुरंत क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।

पैसे देकर मामला दबाने का प्रयास

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर ने इस घटना के बाद मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये देकर मामले को दबाने की कोशिश की। परिजनों को डरा-धमकाकर जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया। हालांकि, परिवार को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है।

पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम भेजकर मामले की जांच करवाई गई और पांकी पुलिस को भी सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी डॉक्टर क्लिनिक बंद करके भाग गया है और उसका सूचना बोर्ड भी हटा दिया गया है। डॉ. प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध चिकित्सक से इलाज न कराएं और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिजन लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles