पलामू : झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के प्रयास के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे किसान अभिनय सिंह उर्फ अनुज सिंह (45 वर्ष) उसकी चपेट में आ गए।
खेत में काम के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, अभिनय सिंह का ट्रैक्टर उनका ड्राइवर खेत में लेकर गया था, जहां ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। ड्राइवर के प्रयासों के बावजूद जब ट्रैक्टर नहीं निकल सका, तो सूचना पाकर अभिनय खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर और अधिक धंस गया और अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे अभिनय उसके नीचे दब गए।
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर सीधा किया और गंभीर हालत में अभिनय को लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एमएमसीएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read Also- Jharkhand Assembly : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 अगस्त तक, 4 को पेश होगा अनुपूरक बजट