Palamu: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र गुरहा गांव में पत्थर से कूच कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को जला दिया गया था। इस शव की पहचान हो गई है। यह शव मेदिनी नगर के आबाद गंज के रहने वाले शंकर राम का है। उनकी पत्नी रीमा देवी ने शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रीमा देवी के आवेदन पर पुलिस ने शंकर राम के चचेरे भाई राहुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस राहुल कुमार की तलाश में जुट गई है।
चचेरे भाई से चल रहा था जमीन का विवाद
रीमा देवी ने पुलिस को बताया है कि उनका चचेरा देवर राहुल कुमार शंकर राम से झगड़ा करता था। वह बार-बार जमीन की रसीद की मांग करता था। मृतक की पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि उनके पति को बहला-फुसला कर गुरहा की तरफ ले जाया गया होगा और शराब पिलाने के बाद हत्या की गई होगी। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
जिला भू अर्जन कार्यालय के क्वार्टर में रहता था शंकर राम
गौरतलब है कि शंकर राम आबादगंज में अपनी बेटी के साथ बायपास रोड पर भू अर्जन कार्यालय के क्वार्टर में रहता था। 15 जनवरी को वह घर से निकला था। उसके बाद उसका कहीं अता-पता नहीं चल पा रहा था। रीमा देवी रांची में रहती हैं। वह घरों में चौका-बर्तन का काम करती है।
सोशल मीडिया पर शव देखकर हुई पहचान
बताते हैं की रीमा देवी ने सोशल मीडिया पर शव देखा और वह पहचान गईं कि यह उसके पति की लाश है। इसके बाद वह चैनपुर थाना पहुंचीं और शव की पहचान हुई।
Read Also: Chaibasa Hindi News : डीएलएसए चाईबासा ने आयोजित किया मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम

