Home » Palamu News: बेटे की हत्या करने वाला आरोपी पिता 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, मां से बात करने पर कर दी थी हत्या

Palamu News: बेटे की हत्या करने वाला आरोपी पिता 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, मां से बात करने पर कर दी थी हत्या

Jharkhand Hindi News पत्नी से एक साल से अनबन रहने और बेटे के अपनी मां से बातचीत करने और मिलने से नाराज पिता ने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया था।

by Geetanjali Adhikari
Father accused of killing son arrested in palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand): पलामू में बेटे की हत्या करने के बाद से फरार पिता को करमाई घाटी जंगल स्थित ऐनवा मैनवा टोला से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर का है। घटना 4 अक्टूबर की रात की है, जबकि पांच अक्टूबर की सुबह इसकी जानकारी लोगों को हुई।

मां से बातचीत करने पर बेटे से नाराज था पिता

बता दें कि पत्नी से एक साल से अनबन रहने और बेटे के अपनी मां से बातचीत करने और मिलने से नाराज पिता ने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया था। धारदार टांगी से सोये अवस्था में गर्दन पर 10 से 15 बार वार किया। घटना के बाद पिता फरार हो गया था।

एक साल से था पत्नी से अनबन

पुलिस के अनुसार, रतनपुर में सूरज कुमार ठाकुर की हत्या उसके पिता अमित कुमार ठाकुर ने की। अमित ने पूछताछ में बताया कि एक साल से पत्नी से अनबन है। बातचीत बंद थी, लेकिन उसका बेटा सूरज उससे संपर्क में रहता था। नाना-नानी के घर आता जाता था। बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानता था।

वारदात में इस्तेमाल टांगी बरामद

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल टांगी को घर से एवं पहने हुए टी-शर्ट और गमछी को रतनपुर के ऐनवा मैनवा टोला के करमाई घाटी से बरामद किया। आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Read Also: Adityapur Smuggler Arrested : सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 40 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment