Home » Palamu Drug Traffickers Arrested : पलामू में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, दो लाख का ब्राउन शुगर बरामद

Palamu Drug Traffickers Arrested : पलामू में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, दो लाख का ब्राउन शुगर बरामद

डीएसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में की गई तलाशी में युवकों के पास से करीब 21 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, 2,660 रुपये नगद तथा बाइक बरामद की गई।

by Reeta Rai Sagar
Palamu Drug mafia arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड की पलामू पुलिस ने दो लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। बाइक और नकदी जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल से दो युवक ब्राउन शुगर लेकर डालटनगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमानत नदी के पास एनएच-39 पर सिंगराकला गांव में वाहन जांच अभियान शुरू किया।

पुलिस के इशारे पर भी नहीं रुके, दबोचे गए

वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से जांच स्थल की ओर आते दिखे। पुलिस की ओर से रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया गया।

डीएसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में की गई तलाशी में युवकों के पास से करीब 21 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, 2,660 रुपये नगद तथा बाइक बरामद की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान चिन्दु कुमार (23 ), और अतुल रंजन सिंह (25 ) के रूप में की गई है।

दोनों ने अपराध स्वीकारा

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गढ़वा निवासी राजा नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीदकर डालटनगंज क्षेत्र में बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Also Read: Ghatshila By-Election : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर 2,56,352 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Related Articles

Leave a Comment