Home » Palamu Shooter Arrested : दुबई से ऑपरेट हो रहे प्रिंस खान गैंग की पलामू में दस्तक, हथियार के साथ शूटर गिरफ्तार

Palamu Shooter Arrested : दुबई से ऑपरेट हो रहे प्रिंस खान गैंग की पलामू में दस्तक, हथियार के साथ शूटर गिरफ्तार

Jharkhand Hindi News : शाहरूख अली को शहर में दहशत फैलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। रंगदारी वसूली के लिए एक स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर भय का माहौल बनाने की योजना थी

by Rakesh Pandey
Palamu Shooter Arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड में दुबई से नेटवर्क संचालित करने वाले कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का आपराधिक दायरा लगातार फैलता जा रहा है। रांची, धनबाद और अन्य जिलों के बाद अब इस गैंग की सक्रियता पलामू तक पहुंच गई है। हाल ही में पलामू में एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी को धमकी भरा फोन मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गैंग के एक शूटर को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिले में संगठित अपराध के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है। आरोपी का नाम शाहरूख अली (25 वर्ष) है। वह हुसैन नगर पहाड़ी मुहल्ला इलाके का रहने वाला है।

Palamu Anti Crime Checking के दौरान मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 1 जनवरी की रात पलामू शहर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। कोयल नदी किनारे ओवरब्रिज के नीचे वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

शाहरूख ने यह स्वीकार किया कि वह दुबई में बैठकर झारखंड में गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में था। पूछताछ में सामने आया कि पलामू में रंगदारी नहीं देने वाले कारोबारियों को निशाना बनाने की योजना बनाई जा रही थी।

स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग की थी तैयारी

पुलिस ने बताया कि शाहरूख अली को शहर में दहशत फैलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत एक स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर भय का माहौल बनाने की तैयारी थी, ताकि रंगदारी वसूली को आसान बनाया जा सके। इससे पहले भी पलामू में एक बड़े ज्वेलरी कारोबारी को धमकी भरा फोन आया था, जिसे इसी गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

हथियार, कारतूस और बाइक बरामद

गिरफ्तार शूटर के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस को उम्मीद है कि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर प्रिंस खान गैंग की गतिविधियों पर और शिकंजा कसा जा सकेगा।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं दो शूटर

गौरतलब है कि इससे पहले भी पलामू पुलिस ने प्रिंस खान गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से साफ है कि पुलिस गैंग के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के अभियान में जुटी हुई है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रिंस खान गैंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले में संगठित अपराध को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

Read Also- Jamshedpur JDU : मानगो नगर निगम चुनाव में आरक्षण व अन्य मांगों पर जदयू ने डीसी से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

Related Articles