तेलअवीव/Palestine Israel Conflict : फिलिस्तीन के विद्रोही समूह हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमलों में इस्राइल के 40 नागरिकों की मौत हो गयी है और करीब 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद से इस्राइल व फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है।
Palestine Israel Conflict
विदित हो कि शनिवार की सुबह हमास की ओर से इस्राइल में 5000 रॉकेट हमले किए गए । प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। वहीं इस मामले को लेकर भारती प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस्राइल के साथ है। इस तरह के आतंकवादी हमले को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।
नेतन्याहू ने टेलीविजन से राष्ट्र को किया संबोधित
नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में देशवासियों से कहा, “हम युद्ध में हैं..किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में। आज सुबह हमास ने इस्राइल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा आश्चर्यजनक हमला किया है। हम सुबह से ही इसमें लगे हुए हैं।” इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने सुरक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को बुलाया है और सबसे पहले उन इलाकों खाली करने का आदेश दिया है, जहां आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई है।”
हमाश का दावा 20 मिनट में पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे: हमास
हमास ने शनिवार को हुए हमलों को लेकर कहा कि उसने 20 मिनट के पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इससे उसने दुश्मन देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। यही नहीं उसने आगे और हमले करने की भी बात कही है।
रॉकेट हमलों ने दिलाई 1973 के युद्ध की याद
हमास के एक वरिष्ठ कमांडर ने दावा किया है कि गाजा से इस्राइल में हजारों रॉकेट दागे गए हैं। इस ताजा हमले ने पचास साल पुराने 1973 के युद्ध की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है। तब सिमचैट तोराह पर बड़ा हमला किया गया था। इसमें इस्राइल के दुश्मनों ने योम किप्पुर पर चौंकाने वाला बड़ा हमला किया था।
READ ALSO :