प्रयागराज : गोरखपुर से कुर्ला जा रही काशी एक्सप्रेस (15018) ट्रेन में बम की सूचना से सोमवार को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम को मिली एक गुमनाम कॉल में दावा किया गया कि एस-1 से एस-4 बोगियों में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही ट्रेन को रोककर तुरंत चेकिंग ऑपरेशन शुरू किया गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
बम की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
रेलवे कंट्रोल रूम को बम की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रयागराज, जंघई स्टेशन प्रशासन, आरपीएफ, और मीरगंज पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। ट्रेन दोपहर 3:02 बजे जंघई जंक्शन पर पहुंची, जहां तुरंत सभी बोगियों की बारीकी से तलाशी ली गई। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी अरुण मिश्रा, और मीरगंज थाना अध्यक्ष विनोद अंचल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नहीं मिला कोई संदिग्ध बैग
स्थानीय पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता प्रयागराज और जौनपुर से बुलाया गया। दस्ता शाम 5:30 बजे जंघई पहुंचा और फिर से पूरी ट्रेन की तलाशी ली। करीब तीन घंटे तक चली जांच के बाद किसी प्रकार का सामग्री या बम नहीं मिला।
जांच के बाद रवाना हुई काशी एक्सप्रेस
स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बम की सूचना फर्जी पाई गई है। बम निरोधक दस्ते की अनुमति के बाद ट्रेन को शाम 6:02 बजे उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
जीआरपी प्रयागराज प्रभारी कौशल किशोर ने बताया कि यह सूचना किसी असामाजिक तत्व द्वारा दी गई प्रतीत होती है। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन फोन कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है। कॉल करने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट और रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

