Home » Palamu Road Accident : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, डंपर ने मारी टक्कर

Palamu Road Accident : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, डंपर ने मारी टक्कर

by Rakesh Pandey
palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू) : पांकी-मेदिनीनगर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा पोखराहा के पास उस समय हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो लेस्लीगंज प्रखंड के परशुराम खाप गांव का रहने वाला था।

वह अनुसेवक पद के लिए फॉर्म भरकर मेदिनीनगर से अपने घर लौट रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और पोखराहा मोड़ के पास उसने बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Read Also- Seraikela Fire : सरायकेला में NH 33 पर अमूल कंपनी के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Related Articles