कोडरमा: जैक बोर्ड की 10वीं कक्षा के हिंदी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कांड के मास्टरमाइंड समेत इस मामले में शामिल छह आरोपितों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है। एक युवक ने आरोपितों के साथ मिलकर पेपर लीक की इस घटना को अंजाम दिया था, ताकि परीक्षा देने वाली एक अपनी प्रेमिका को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जा सके। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों को कोडरमा थाना में रखा गया है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मास्टरमाइंड कमलेश कुमार का रोल
पुलिस ने बताया कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कमलेश कुमार है। कमलेश ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड को देने के लिए प्रश्नपत्र लीक करने की योजना बनाई थी। कमलेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। इस योजना में गिरिडीह के वाहनों में ढुलाई का काम करने वाले मजदूरों ने कमलेश की मदद की। कमलेश और उनके साथियों ने पेपर तब पार कर दिए जब इसकी ढुलाई हो रही थी।
साजिश का खुलासा

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कई विशेष दलों का गठन किया था। पुलिस मुख्यालय भी लगातार इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा था। जांच के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई और कई लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। इसी दौरान गिरिडीह के न्यू-बरगंडा इलाके से एक युवक रोहित कुमार को पकड़ा गया। रोहित कुमार ने ही पूछताछ में पुलिस को सारी जानकारी दी। इसके बाद कमलेश और अन्य युवकों को दबोचा गया।
सीलबंद पैकेट को ब्लेड से फाड़ कर निकाले थे पेपर
रोहित कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि रांची से गिरिडीह आए प्रश्नपत्र को लेकर जो वाहन आया था, उसकी ढुलाई करने की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों को दी गई थी। उन्होंने मौके का फायदा उठाकर सीलबंद पैकेट को ब्लेड से फाड़कर प्रश्नपत्र निकाल लिए।
पेपर लीक की तकनीक

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि प्रश्नपत्र पीडीएफ फॉर्मेट में लीक किया गया था। यह पीडीएफ आरोपियों के मोबाइल से ही बनाई गई थी। जब जांच और पूछताछ की गई तो यह पता चला कि जिस कम्बल और चटाई पर प्रश्नपत्र रखा गया था, उसी पर फोटो खींचकर पीडीएफ तैयार किया गया था। पुलिस ने इस कम्बल और चटाई को भी जब्त कर लिया है।
यह छह आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, अंशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय, लालमोहन कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। इन सभी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने रांची से प्रश्नपत्र लेकर आए वाहन को खाली कराने का प्लान तैयार किया था। जब वाहन से प्रश्नपत्र उतारे जा रहे थे, तो उन्होंने मौका पाकर सील बंद बंडल से हिंदी और विज्ञान के प्रश्नपत्र चुरा लिए।
ढुलाई ठेकेदार को भी मिला लिया था
पूछताछ में यह भी सामने आया कि कमलेश कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रश्नपत्र देने के लिए यह साजिश रची थी। जब उसकी गर्लफ्रेंड ने मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र हासिल करने की इच्छा जाहिर की, तो कमलेश और उसके साथियों ने मिलकर इसे पूरा करने की योजना बनाई। इस मामले में कमलेश और उसके साथियों ने ठेकेदार से मिलकर वाहन खाली करने का प्लान बनाया। ठेकेदार को यह बताया गया कि यह काम बिना किसी परेशानी के करना है। इसके बाद उन्होंने सीलबंद प्रश्नपत्र के पैकेट को फाड़कर प्रश्नपत्र चुराए।
क्यों अधिकारियों को नहीं दिखा फटा पैकेट
इस मामले में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि जिस स्ट्रांग रूम से यह प्रश्नपत्र चुराए गए, वहां तैनात कर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों को इसका पता क्यों नहीं चला। जब सील बंद पैकेट को फाड़कर प्रश्नपत्र निकाले गए थे, तो क्या वहां मौजूद कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया? यह भी सवाल उठता है कि परीक्षा के दिन जब प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों में पहुंचाए जा रहे थे, तो क्या अधिकारियों ने इस तरह के फटे हुए पैकेट की जांच नहीं की?
Read also Jugsalai Firing : जुगसलाई में युवक पर फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार