Home » Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मुलाकात

Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मुलाकात

'परीक्षा पे चर्चा' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस वर्ष 5.51 लाख से अधिक अभिभावक, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक, और 3.30 करोड़ से अधिक छात्र इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : आज 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा- 2025’ के तहत 3 करोड़ से अधिक परीक्षा देने वाले छात्रों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी और छात्रों के बीच होने वाला यह संवाद अब तक का सबसे व्यापक और शानदार आयोजन माना जा रहा है। इस वर्ष का आठवां संस्करण सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

कार्यक्रम के दौरान क्या होगा

प्रधानमंत्री मोदी इस लाइव सत्र में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस वर्ष 5.51 लाख से अधिक अभिभावक, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक, और 3.30 करोड़ से अधिक छात्र इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने और आत्म-विकास पर सलाह देंगे। इस बार 36 बच्चों को विभिन्न विद्यालयों (सरकारी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल स्कूल, CBSE और नवोदय विद्यालय) से चयनित किया गया है, जो सीधे प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे।

‘परीक्षा पे चर्चा’ के विशेष एपिसोड्स

  1. खेल & अनुशासन : एम.सी. मैरी कॉम, अवनि लेखरा और सुहास यथिराज छात्रों को अनुशासन के माध्यम से तनाव को कम करने, लक्ष्य तय करने और दृढ़ता बनाए रखने के बारे में बताएंगे।
  2. मानसिक स्वास्थ्य : दीपिका पादुकोण भावनात्मक स्थिरता और व्यक्तिगतता के महत्व पर चर्चा करेंगी।
  3. पोषण : रुजुता दीवेकऱ और शोनाली साबरवाल छात्रों को स्वस्थ आहार और पर्याप्त नींद के महत्व के बारे में बताएंगी।
  4. प्रौद्योगिकी और वित्त : टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी और राधिका गुप्ता तकनीकी और वित्तीय साक्षरता पर बात करेंगे।
  5. रचनात्मकता और सकारात्मकता : भूमि पेडनेकर और विक्रांत मेसी छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित करेंगे।
  6. माइंडफुलनेस और मानसिक शांति : सद्गुरु छात्रों को ध्यान और मानसिक स्पष्टता के लिए उपयोगी माइंडफुलनेस अभ्यास सिखाएंगे।
  7. सफलता की कहानियां : पिछले वर्षों के परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र अपने अनुभव और परीक्षा पे चर्चा से प्रभावित होकर अपनी अध्ययन विधि साझा करेंगे।
    परीक्षा पे चर्चा 2025 : प्रधानमंत्री मोदी, दीपिका पादुकोण, सद्गुरु, मैरी कॉम और अन्य से बातचीत स्थान : भारत मंडपम, नई दिल्ली
    कहां देखें

परीक्षा पे चर्चा 2025 को विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लाइव देखा जा सकता है…
• शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स
• डीडी (Doordarshan) चैनल
• स्वयम् और स्वयम् प्रभा चैनल
• पीएमओ का यूट्यूब चैनल
‘परीक्षा पे चर्चा’ हर साल शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य परीक्षा से जुड़ी चिंता को कम करना और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है।

Related Articles