Home » दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में भारी बवाल, अचानक से चिल्लाने लगी एयर होस्टेस

दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में भारी बवाल, अचानक से चिल्लाने लगी एयर होस्टेस

by Rakesh Pandey
Passenger Punched Captain
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली : दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट ( Passenger Punched Captain ) में भारी बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक विमान में सवार यात्री पायलट के साथ मारपीट करते दिख रहा है। वहीं, बगल में खड़ी एयर होस्टेस जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। बताया जा रहा है कि यात्री फ्लाइट में हो रही देरी से नाराज था जिसके कारण वह पायलट पर भड़क उठा। वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

क्या है Indigo Flight मामला ?

दरअसल, एयरक्राफ्ट पायलट विमान में देरी (Flight delay) से संबंधित एक घोषणा कर रहे थे जिससे यात्री गुस्सा हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यात्री की पहचान हो चुकी है। उसका नाम साहिल कटारिया है। वीडियो में साहिल एक पीली जैकेट पहना हुआ है। वह पायलट की ओर जाता है और उसे मुक्का मार देता है।

 

Indigo Flight

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। X (पूर्व में ट्विटर) पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पायलट और केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है। वे बस अपना काम कर रहे थे। सोशल मीडिया पर आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। लोग यह भी लिख रहे हैं कि इस तरह के लोगों को विमान पर चढ़ने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। इस बिंदु पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि विमान की शुरुआती टीम ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स का उल्लंघन किया था, इसके कारण विमान में नए पायलट पहुंचे और अनाउंसमेंट करने लगे। पहले से ही फ्लाइट में काफी देरी हो चुकी थी। Indigo Flight की ओर से आरोपी यात्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई

विजिबिलिटी कम होने के कारण देरी से चल रही फ्लाइट्स

विजिबिलिटी कम होने के कारण 100 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चल रही है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली एयरपोर्ट में घने कोहरे की चेतावनी दी है और यात्रियों को फ्लाइट के बारे में भी अपडेट किया है। बीते रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली और कोलकाता में चल रही खराब मौसम की स्थिति उड़ान को और प्रभावित कर सकती है।

 

 

 

 

READ ALSO:

यहां सोए थे कैदी, अचानक गिरने लगी दीवार, जानिए फिर क्या हुआ

Related Articles