Home » पटना लाठीचार्ज कांड : क्या बढ़ेंगी बिहार पुलिस की मुश्किलें? भाजपा नेता की मौत की जांच कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत तैयार

पटना लाठीचार्ज कांड : क्या बढ़ेंगी बिहार पुलिस की मुश्किलें? भाजपा नेता की मौत की जांच कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत तैयार

by Rakesh Pandey
Patna Lathicharge incident, Bihar Police increase, Top court ready to hear plea seeking probe into BJP leader's death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। गौरतलब हो कि बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध मार्च में हिस्सा लेने के दौरान भाजपा के एक नेता की मौत हो गयी थी। याचिका में एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) से या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया गया है।

25 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
शीर्ष अदालत की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ वकील बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से दायर जनहित याचिका पर 25 जुलाई को सुनवाई करेगी। जहानाबाद जिले के भाजपा नेता विजय सिंह की विधानसभा मार्च में भाग लेने के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में घायल होने से अस्पताल में मौत हो गयी थी।

भाजपा नेताओं का दावा- पुलिस की लाठी से हुई मौत
पार्टी नेताओं ने दावा किया कि पुलिस के क्रूर लाठीचार्ज में उनकी मृत्यु हुई है। जबकि पटना में जिला प्रशासन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि उनके शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिला है। बिहार निवासी भूपेश नारायण द्वारा शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गयी है जिसमें भाजपा द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण मार्च के दौरान हुई घटना के कथित रूप से असली अपराधियों को बचाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्य के पुलिस प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की भी मांग की गयी।

Read Also : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट : बारिश ने भारत के क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर पानी फेरा, 1-0 से जीती सीरीज

Related Articles