

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों को मुक्त कराया है। कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में छापामारी कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह को चलाने वाले पति-पत्नी फरार हैं। दंपति महाकुंभ में नहाने गए थे। यहां से उन्हें छापामारी की जानकारी हुई तो फरार हो गए हैं। पुलिस उनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है। युवतियों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पति-पत्नी चलाते थे सेक्स रैकेट
पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि इस रैकेट के सरगना पति-पत्नी हैं। पति, आदित्य आनंद उर्फ अमन, भोली-भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर फंसाता था और ग्राहक भी वही खोजता था। इसके बाद अमन और उसकी पत्नी ग्राहकों से डील फाइनल होने पर युवतियों को पटना के विभिन्न इलाकों के होटलों में भेजते थे।

नौकरी के नाम पर फंसाया, देह व्यापार में धकेला
एक नाबालिग लड़की ने बताया कि दिसंबर में वह घर से भागकर पटना आई थी। पटना जंक्शन पर उसकी मुलाकात आदित्य आनंद से हुई, जिसने नौकरी का झांसा देकर उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। आदित्य ने नौकरी के साथ मुफ्त रहने और खाने की भी बात कही थी। कदमकुआं ले जाकर उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बंधक बनाकर लगातार उससे देह व्यापार कराने लगा।

लड़कियों की उम्र के हिसाब से लगता था रेट
पीड़ित लड़कियों ने बताया कि नई और नाबालिग लड़कियों का रेट ग्राहकों से ज्यादा लिया जाता था। पति-पत्नी फोन पर ग्राहकों से बातचीत करते थे और वाट्सएप पर फोटो भेजते थे। डील फाइनल होने के बाद उन्हें होटलों में भेजा जाता था।
पुलिस ने की छापेमारी
एसएसपी के निर्देश पर कदमकुआं थाना की पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर जांच करते हुए दिसंबर में गुम हुई लड़की की तलाश का काम शुरू किया। पोस्टल पार्क में छापामारी की। जांच टीम ने एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों को मुक्त कराया।
सरगना दंपती फरार
पुलिस को पता चला है कि सरगना पति-पत्नी, आदित्य आनंद उर्फ अमन और उसकी पत्नी हनी, महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं। जिस मकान में छापामारी की गई थी, वह मकान भी अमन ने किराए पर लिया था। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। यह मामला बेहद गंभीर है और लड़कियों को शोषण से बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है।
Read also Hariharganj bus accident : पलामू के हरिहरगंज में बस पलटने से 24 यात्री घायल, 12 की हालत गंभीर
