नई दिल्ली : नए साल का जश्न हर किसी ने अपनी-अपनी तरह से मनाया, लेकिन एक बात जो सबके बीच खास रही, वह थी शराब की रिकॉर्ड बिक्री। इस साल की शुरुआत ने शराब की बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। साल 2025 के पहले दिन ही पूरे देश में शराब की बिक्री का आंकड़ा सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अलग-अलग राज्यों में शराब की भारी खपत और साथ ही पार्टी के दौरान खाने-पीने की चीजों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश में 600 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री
उत्तर प्रदेश ने इस साल शराब की बिक्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यहां 600 करोड़ रुपये की शराब केवल नए साल के दिन ही बिक गई। उत्तर प्रदेश ने शराब के कारोबार में एक तरह से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। यहां की जश्न की मस्ती ने शराब के विक्रेताओं के लिए जबरदस्त कारोबार किया।
दिल्ली-एनसीआर का भी जश्न था खास
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी नए साल की मस्ती कुछ कम नहीं थी। यहां 400 करोड़ रुपये की शराब बिक गई। खास बात यह रही कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में महज दो दिनों में 400 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिससे यह संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही। यह आंकड़ा दर्शाता है कि दिल्ली के लोग नए साल की रात को खास तरीके से मनाना पसंद करते हैं।
कर्नाटक और तेलंगाना का योगदान
इसके बाद कर्नाटक और तेलंगाना का नंबर आता है, जहां क्रमशः 308 करोड़ और 402 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। कर्नाटक में बेंगलुरु जैसी बड़ी शहरों में यह बिक्री और भी अधिक रही। वहीं तेलंगाना में हैदराबाद सहित अन्य प्रमुख शहरों में शराब की भारी खपत रही।
केरल और उत्तराखंड में भी खूब बिकी शराब
केरल ने 108 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री की, जहां लोग नए साल के जश्न में शराब का भरपूर आनंद ले रहे थे। वहीं, उत्तराखंड, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, में भी 15 करोड़ रुपये की शराब बिकी। खासकर देहरादून और नैनीताल जैसे स्थानों पर पर्यटकों के बीच शराब की बिक्री का आंकड़ा बढ़ा।
नोएडा ने भी बनाया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। यहां सिर्फ दो दिनों में 16 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक थी। यह आंकड़ा दिखाता है कि नोएडा में भी नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया गया और लोग अपने जश्न में कोई कमी नहीं रखना चाहते थे।
खाने-पीने की चीजों की भी रही भारी मांग
शराब की बिक्री के साथ-साथ पार्टी में खाने-पीने की चीजों की भी जबरदस्त मांग रही। ऑनलाइन ऐप्स पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब्स की जमकर बिक्री हुई। लोगों ने पार्टी के दौरान इन खाद्य पदार्थों का भरपूर इस्तेमाल किया। चिप्स और आलू भुजिया के पैकेट के साथ-साथ आइस क्यूब्स की बिक्री भी जबरदस्त रही। यह सब दिखाता है कि लोग नए साल के जश्न को पूरा करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरे थे।
बड़ा था जश्न का पैमाना
कुल मिलाकर देखा जाए तो नए साल के जश्न ने शराब और खाद्य पदार्थों की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ा है। पूरे देश में जश्न का माहौल था और लोग खुशी से 2025 का स्वागत कर रहे थे। यह आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि नए साल के मौके पर लोगों की मस्ती और जश्न का कोई ठिकाना नहीं होता।