Home » People Pelted Stones: युवती का फोटो एडिट कर किया वायरल, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव-तोड़फोड़

People Pelted Stones: युवती का फोटो एडिट कर किया वायरल, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव-तोड़फोड़

by Rakesh Pandey
People Pelted Stones
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़/People Pelted Stones: सोशल मीडिया पर किये जाने वाले अनाप-शनाप पोस्ट कई बार गुस्से की चिंगारी भड़का सकते हैं। पाकुड़ जिले में ऐसे ही एक मामले में विवाद इतना बढ़ा कि दो समुदाय आमने-सामने हो गये। न केवल पत्थरबाजी व घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई बल्कि पुलिस के वाहन को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। यह घटना पाकुड़ जिले के तारा नगर स्थित उल्लू टोला में हुई। इलाके में तनाव बना हुआ हैं और पुलिस कैंप कर रही हैं।

People Pelted Stones: ऐसे हुई घटना

विवाद की जड़ में युवती का फोटो एडिट कर वायरल करने के का मामला सामने आ रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। बचाने गई मां को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। इस घटना से आक्रोशित दूसरे समुदाय के लोगों ने गुरुवार की सुबह उल्लू टोला स्थित कर्मकार समुदाय के लोगों के घरों में जमकर पत्थरबाजी की। घर व दुकानों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने इलामी व नवादा गांव में भी कई घरों को निशाना बनाया। दुकानों में लूटपाट की।

People Pelted Stones: घटना स्थल पहुंचने से पहले पुलिस को रोका, किया पथराव

विवाद की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को रोक कर जमकर पथराव किया। तोड़फोड़ के कारण दो पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मी भोलाराम व सुभाष मुर्मू घायल हो गए। पुलिस किसी तरह तारा नगर उल्लू टोला पहुंची। पुलिस के सामने भी उपद्रवियों ने एक समुदाय के घरों में अंधाधुंध पत्थर फेंके।

People Pelted Stones: पहुंचे एसडीओ, दिया कार्यवाही का आश्वासन

पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने से इंकार करते रहे। घंटों बीतने के बाद जब मामला कुछ ठंडा हुआ तो उल्लू टोला के निकट गांव के गणमान्य की उपस्थिति में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद, पुलिस निरीक्षक अनुप रोशन भेंगरा, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ, थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया।

सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कुछ देर वार्ता चलने के बाद दूसरे समुदाय के लोग यह कहकर हंगामा करने लगे कि दोषी कर्मकार परिवार के सदस्यों को पंचायती में बुलाया जाए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनेश कर्मकार, सुजीत कर्मकार व विश्वजीत कर्मकार को हिरासत में ले लिया है।

People Pelted Stones: तनाव को देखते हुए इलाके में लगाई गई धारा 144

इलामी, तारानगर गांव में दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर गांव में निषेधाज्ञा लगा दिया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में हुई। माइकिंग के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित किया गया कि गांव में निषेधाज्ञा लगाया गया है। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण धीरे-धीरे शांत हो गए।

 

Read also:- छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

Related Articles