Home » जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे की बिजली कटौती से लोग बेहाल, 42 डिग्री तापमान के बीच बिना बिजली के कट रहा दिन

जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे की बिजली कटौती से लोग बेहाल, 42 डिग्री तापमान के बीच बिना बिजली के कट रहा दिन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जमशेदपुर के घर कंपनी क्षेत्रों में इस समय बिजली की भारी कटौती हो रही है. 42 डिग्री तापमान के बीच 8 से 10 घंटे तक की बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं. वहीं भारी बिजली कटौती को लेकर झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में विधुत उप केंद्र के रख रखवा (मेंटेनेंस) नाम पर आवासीय क्षेत्र में 8 से10 घंटा बिजली कटी जारही है. बिजली की आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है. कभी विद्युत उप केंद्र तो कभी ग्रिड का शेडिंग से विद्युत उपभोक्ता काफी निराश हैं. जो काम भीषण गर्मी से पहले करना चाहिए उसे बिजली विभाग खतरनाक गर्मी में करता है. इस के बावजूद हल्की हवा और बारिश हुई के घंटों पावर काट दिया जाता है. झामुमो नेता बाबर खान ने कहा विभाग की लचर व्यवस्था का नतीज़ा है कि आम आदमी को 24/ घंटा में 12 से 14 घंटा ही बिजली मिल पा रहा है. जो बहुत ही गंभीर मामला है. विभाग के प्रति विद्युत उपभुक्ता अकरोशित हो रहे हैं.
बाबर खान ने कहा बहुत जल्द झामुमो प्रतिनिधि मंडल विद्युत महा प्रबंधक से मिलकर जन हित मे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से करने का मांग करेगा.यदि दिए हुए समय में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो झामुमो विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में कड़ा रुख अख्तियार करेगी.

सीएम ने बिजली नहीं काटने का दिया है आदेश फिर भी अधिकारी मेंटेनेंस के नाम पर काट रहे बिजली:

बाबर खान ने कहा हेमंत सरकार विधुत आपूर्ति पर सख्त आदेश विभाग को दिया है की बिजली की कटौती आवासीय क्षेत्र में न हो लेकिन विभाग की लापरवाही बरतने के कारण आम जनता तरही तरही हो रही है. बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या होजती है. बाबर खान ने कहा कि 72/ घंटा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हुई तो विद्युत महा प्रबंधक का घेराव किया जायेगा.

Related Articles