Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में वोट के बदले नोट का मामला सामने आया है। इस विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान हुआ है। जबकि, इलाके में 10 नवंबर की रात भर पैसे बांटे गए हैं। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। धालभूमगढ़ इलाके में भी खूब पैसा बंटा है। पुलिस ने दीबा मिडिल स्कूल के पास घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 129 के नजदीक दसमत टुडू नामक युवक को वोटरों के बीच पैसा बांटते पकड़ा है। गिरफ्तार किया गया युवक धालभूमगढ़ के जूनबनी गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 30 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं।
इसमें पुलिस को 500 रुपये कुल 61 नोट मिले हैं। आरोपी युवक स्प्लेंडर बाइक से रुपये बांटने आया था। पुलिस ने इस बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बूथ नंबर 129 के पास एक युवक रुपये बांट रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रात नौ बज कर पांच मिनट पर दबोच लिया। पुलिस को लोगों ने बताया कि युवक शाम साढे छह बजे से रुपये बांट रहा था।
पुलिस ने धालभूमगढ़ थाने में आरोपी दसमत टुडू के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। यह केस थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा के आवेदन पर दर्ज हुआ है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस को युवक ने बताया कि वह 50 हजार रुपये लेकर मतदाताओं के बीच बांटने निकला था। इसमें से लगभग 19 हजार 500 रुपया वह बांट चुका है।
किस उम्मीदवार के लिए बांटे गए पैसे
हालांकि, पुलिस यह नहीं पता लगा पाई है कि युवक किस उम्मीदवार के लिए रुपये बांट रहा था। थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक से इस संबंध में पूछताछ की गई है। मगर, युवक ने यह नहीं बताया कि वह किस प्रत्याशी के लिए रुपये बांट रहा था। आरोपी युवक ने पुलिस को बस इतना बताया है कि वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए रुपये बांट रहा था और लोगों से उसी उम्मीदवार को वोट देने को कह रहा था। पुलिस यह नहीं पता लगा पाई है कि आरोपी युवक का पसंदीदा उम्मीदवार कौन है। यह बड़ा सवाल है जिसे जनता जानना चाहती है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस अभी पूछताछ नहीं कर पाई है तो उसे आरोपी को रिमांड पर लेकर इस संबंध में जरूर पूछताछ करनी चाहिए। क्योंकि, यह लोकतंत्र के लिए बड़ी बात है कि वोट के लिए पैसे बांटे जाएं।
Read also Birsanagar Loot Case : कंपनी कर्मचारी करण मुदिलयार नामजद, लिया गया हिरासत में

