Home » PM Modi South Visit: आज तमिलनाडु व लक्ष्यद्वीप के दो दिवसी दौरे पर जाएंगे PM मोदी

PM Modi South Visit: आज तमिलनाडु व लक्ष्यद्वीप के दो दिवसी दौरे पर जाएंगे PM मोदी

by Rakesh Pandey
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

नई दिल्ली | PM Modi South Visit: भारतीय राजनीति के लिहाज से 2024 चुनावी साल है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव के लिए खुद को तैयार करने में लगीं है। भाजपा की तरफ से इसकी कमान खुद PM Modi ने संभाल रखी है। जहां भाजपा उत्तर में राम मंदिर का डुगडुगी बजा रही है वहीं अब पीएम मोदी दक्षिण को साधने के लिए निकल रहे हैं। PM Modi मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे और वहां भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुरुआत की जाएगी।

 

PM Modi के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाई खास रणनीति:

PM Modi के दौरे को लेकर तमिलनाडु भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि ‘आज तमिलनाडु और देश की जनता को पीएम मोदी द्वारा 19850 करोड़ रुपये के विकास कार्य समर्पित किए जाएंगे। इसमें तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग भी शामिल है।

 

PM Modi SOUTH VISIT

PM Modi SOUTH VISIT

तिरुचिरापल्ली PM Modi के लिए बेहद खास है, इसलिए पार्टी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री का स्वागत आज स्वच्छ भारत से किया जाए और हम इसके लिए बीते तीन दिनों से साफ-सफाई कर रहे हैं। जब भी PM Modi तमिलनाडु आते हैं तो उसका राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता पर काफी प्रभाव पड़ता है।

मालूम हो कि तमिलनाडु देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां भाजपा की स्थिति कमजोर है,ऐसे में वह इस राज्य में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाह रही है यही वजह है कि हाल के वर्षों में पीएम मोदी कई बार तमिलनाडु जा चुके हैं।

लक्ष्यद्वीप को मिलेगी 1150 करोड़ की सौगात:

अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पीएम मोदी लक्षद्वीप भी जाएंगे। इस दौरान वे लक्षद्वीप में 1150 करोड़ रुपये रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन विकास परियोजनाओं के तहत लक्षद्वीप में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, साफ पीने के पानी की सप्लाई, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य संबंधी विकास परियोजनाएं शामिल हैं। PM Modi के दौरे के मध्य नजर पूरे लक्षद्वीप को सजाया गया है।

 

 

 

READ ALSO: लोकसभा 2024 चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Related Articles