हिसार (हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। हिसार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को सीधी चुनौती दी कि अगर पार्टी को मुस्लिम समुदाय के प्रति इतनी सहानुभूति है, तो वह किसी मुस्लिम नेता को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती और मुस्लिम उम्मीदवारों को 50% टिकट क्यों नहीं देती।
मुस्लिम नेतृत्व और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस से जवाब मांगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है, तो क्या वह किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष बनाएगी? क्या वह 50 प्रतिशत चुनावी टिकट मुसलमानों को देगी?” यह बयान विपक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की कथनी और करनी पर सवाल उठाए।
वक्फ अधिनियम संशोधन पर कांग्रेस की आलोचना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हाल ही में संशोधित वक्फ अधिनियम का विरोध करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह विरोध कांग्रेस की “तुष्टिकरण की नीतियों का सबसे बड़ा प्रमाण” है। प्रधानमंत्री ने बताया कि संशोधित वक्फ अधिनियम जनजातीय समुदायों की भूमि और संपत्ति की रक्षा करता है और वक्फ बोर्ड की अनावश्यक दखलअंदाजी को रोकता है।
“नया वक्फ अधिनियम वक्फ की पवित्रता को बनाए रखते हुए गरीबों, पसमान्दा मुसलमानों, महिलाओं—विशेषकर विधवाओं—और बच्चों को न्याय सुनिश्चित करता है। यही सच्चा सामाजिक न्याय है।” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
समान नागरिक संहिता को बताया धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में लागू की गई समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पहल का लगातार विरोध कर रही है, जो उसकी नीति और नीयत पर सवाल उठाता है।
कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर के साथ अन्याय का आरोप
प्रधानमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का बार-बार अपमान किया और उन्हें चुनावों में हरवाया। यह देश नहीं भूला है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि उनकी सरकार डॉ. अंबेडकर के संविधानिक दृष्टिकोण, समानता और न्याय को समर्पित है और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।