Home » PM Modi visit to Bihar: मोदी ने मधुबनी से दी आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, ₹13,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

PM Modi visit to Bihar: मोदी ने मधुबनी से दी आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, ₹13,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह अत्यंत दर्दनाक घटना है और देश इसके पीड़ितों के साथ खड़ा है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मधुबनीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर के पंचायत राज संस्थानों (PRIs) और ग्राम सभाओं को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखवाकर की।

यह प्रधानमंत्री मोदी की इस आतंकी घटना के बाद पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा कि “यह एक अत्यंत दर्दनाक घटना है और देश इसके पीड़ितों के साथ खड़ा है।”

₹13,500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी से करीब ₹13,480 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से बिजली, रेलवे, जलापूर्ति, आवास और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़े कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर उपस्थित रहे।

बिहार में पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बिहार और देश के विकास से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये परियोजनाएं न केवल आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूती देंगी, बल्कि बिहार में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी।”

पंचायती राज दिवस पर गांवों के सशक्तिकरण का संदेश
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा, “बिहार वह भूमि है जहां बापू ने ‘सत्याग्रह’ का मंत्र विस्तार किया था। गांधी जी का विश्वास था कि भारत का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक गांवों का विकास नहीं होता।”

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसे ‘विकसित भारत’ की नींव बताया।

इन उपलब्धियों का किया उल्लेख
• 12 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल की सुविधा मिली है।
• 2.5 करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली पहुंची है।
• 5.5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर्स खोले गए हैं।
• 2 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है।
रेलवे के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं

इन चार नई रेल परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी:
• अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा से मुंबई के बीच)
• नमो भारत रैपिड रेल (जयनगर से पटना के बीच)
• पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर के बीच नई ट्रेन सेवाएं
इन रेल परियोजनाओं से बिहार के कनेक्टिविटी नेटवर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा, साथ ही यात्रियों की सुविधा में भी वृद्धि होगी।

पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सौंपीं चाबियां
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा कि “जो लोग कभी गैस पर खाना बनाने की कल्पना नहीं कर सकते थे, उन्हें भी गैस कनेक्शन मिल चुका है।”

Related Articles