Home » PM Modi In Bihar: झारखंड के बाद दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर बोला हमला

PM Modi In Bihar: झारखंड के बाद दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर बोला हमला

by The Photon News Desk
PM Modi In Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना/PM Modi In Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा के राज मैदान में भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता और श्रीराम के जयकारे से की। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ।

उन्होंने कहा, जब अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा हो रही थी, तो मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा। कभी-कभी इतिहास की कोई घटना सदियों का इतिहास तय कर देती है। इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

 PM Modi In Bihar : भारत बेड़ियों को तोड़कर उठ खड़ा हुआ

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”भारत अब 1000 साल का भविष्य लिखेगा। आज से 1000 साल पहले जब पश्चिम से भारत पर हमले शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत 1000 साल की गुलामी में घिर जाएगा। जो बिहार देश को दिशा दिखाता था वो ऐसे संकटों से घिरा कि सबकुछ तबाह हो गया।

लेकिन, भारत के भाग्य ने एक फिर करवट ली है। 21वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़कर उठ खड़ा हुआ है।” परिवारवादी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने बच्चों के लिए दौलत इकट्ठा करने में जुटे हैं। मेरे लिए तो देश की जनता ही मेरा परिवार है। मेरे पास न तो साइकिल है और न कोई घर। मेरा घर, परिवार, वारिस आप लोग हैं। मैं आपको विरासत में विकसित भारत देना चाहता हूं। आपके आशीर्वाद से मोदी पर 25 साल में एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। मोदी मौज के लिए नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है।

आज की कांग्रेस नेहरू जी की भावना के विरुद्ध

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन आज की कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है।

पीएम ने राजद पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘याद कीजिए, कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चलता था। कैसे बड़े-बड़े घोटालों से बिहार के खजाने को लूटा जाता था। शाम होते ही बहन घर से निकलने से डरती थीं। नौकरी देने के पहले जमीन लिखवा ली जाती थी। आज सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर हैं, जिन्हें अभी हाल ही में भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है।’

READ ALSO : पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी ने लौटाया टिकट, कहा-मैं वेतनभोगी पत्रकार थी, चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं

Related Articles